

किसान और गधा : बाल कथा | Former And The Donkey Story For Kids In Hindi
एक किसान गधा खरीदने बाज़ार गया. बाज़ार में उसने कई गधे देखे. उसमें से एक गधा उसे पसंद आ गया. लेकिन वह उसे परखे बिना खरीदना नहीं चाहता था. उसने गधे के मालिक से पूछा, “क्या मैं यह गधा एक दिन के लिए अपने घर ले जा सकता हूँ? मैं परखना चाहता हूँ कि ये मेरे काम का है या नहीं?

प्यार और समय : नैतिक कथा | Love And Time Short Moral Story In Hindi
एक टापू था, जहाँ सारी भावनायें (Feelings) रहा करती थी. एक दिन सभी भावनाओं को पता चला कि वह टापू डूबने वाला है. सबने अपने बचाव के लिए नांव का निर्माण किया और वह टापू छोड़कर जाने लगे. लेकिन ‘प्रेम’ वहीं रहा. ‘प्रेम’ आखिरी संभव क्षण तक उस टापू में रुका रहा. लेकिन जब उसे लगने लगा कि अब टापू पूरी तरह से डूबने के कगार पर है और अब वहाँ रुकने का कोई औचित्य नहीं है. तो वह वहाँ से निकलने के लिए सहायता खोजने लगा.