
Change Your Strategy Motivational Story In Hindi : एक अंधा आदमी एक बड़ी ईमारत की सीढ़ियों पर सुबह से बैठा हुआ था. अपनी ओर लोगों का ध्यान खींचने के लिए उसने अपने बगल में एक स्लेट रखी हुई थी, जिस पर लिखा हुआ था : “मैं अँधा हूँ. मेरी मदद करें.” लोगों के पैसे डालने के लिए उसने अपने पैरों के पास अपनी टोपी उल्टी करके रखी हुई थी.
दोपहर को एक पत्रकार वहाँ से गुजरा. उसने देखा कि उस अंधे आदमी की टोपी में बहुत ही कम पैसे पड़े हुए है. उसने अपनी जेब से कुछ पैसे निकाले और उसकी टोपी में डाल दिए. फिर उसने उस अंधे आदमी से पूछे बिना ही उसके पास पड़ी स्लेट को पलटकर उसमें दूसरा मैसेज लिख दिया. इतना करके वो वहाँ से चला गया.
शाम को जब वह पत्रकार फिर उस अंधे आदमी के पास से गुजरा, तो उसने देखा कि उसकी टोपी सिक्कों और नोटों से भरी हुई है. उस अंधे आदमी ने उस पत्रकार के क़दमों की आहट पहचान ली. उसने उससे पूछा, “ महाशय! आप मेरी स्लेट पर क्या लिखकर गए थे?”
पत्रकार ने जवाब दिया, “मैंने बस तुम्हारे लिखे मैसेज को दूसरी तरह से लिख दिया था.” इतना कहकर वह मुस्कुराया और वहाँ से चला गया. वह अंधा आदमी वहीं बैठा रहा अपनी उसी स्लेट को पकड़े हुए, जिस पर लिखा था: “आज बसंत है और मैं उसे देख नहीं सकता.”
सीख – यदि किसी एक तरीके से काम सही नहीं हो पा रहा है, तो अपनी रणनीति (Strategy) बदल दीजिये.
अन्य हिंदी कहानियां :
¤ तीन तरह के लोग : Moral Story In Hindi
¤ जीवन का दर्पण : Motivational Story In Hindi
¤ नमकीन कॉफ़ी : Love Story In Hindi
¤ अंतिम दौड़ : प्रेरणादायक कहानी
¤ सकारात्मक और नकारात्मक सोच : प्रेरणादायक कहानी
¤ कर्त्तव्य – पालन : स्व. लाल बहादुर शास्त्री का प्रेरक प्रसंग
¤ सफलता का रहस्य : महान दार्शनिक सुकरात का प्रेरक प्रसंग
¤ दूसरा दीपक : चाणक्य का प्रेरक प्रसंग
¤ हमेशा भगवान के शुक्रगुज़ार रहें : आर्थर ऐश का प्रेरक प्रसंग